डोमेन नाम क्या है ?

डोमेन नाम (Domain Name)एक विशेष नाम है जो इंटरनेट साइट की पहचान बताता है । किसी इंटरनेट वेबसाइट (Website) का यूआरएल (URL) के अंत में डॉट (.) के बाद के नाम को डोमेन कहते हैं । जैसे - http://www.blogger.com में .com डोमेन नेम है । यह किसी संस्था या देश को इंगित करता है ।
कुछ महत्वपूर्ण डोमेन नेम निम्नलिखित है :
  • .acro - एवीएशन
  • .gov - सरकारी संस्था
  • .in - भारत
  • .net - नेटवर्क
  • .name - पर्सनल
  • .jobs - नोकरी
  • .biz - बिजनेस आर्गेनाईजेशन
  • .edu - शैक्षिक संस्था
  • .org - आर्गेनाईजेशन
  • .mil - सैनिक
  • .asia - एशिया
  • .com - कॉमर्शियल